टेकः Flipkart और Amazon दोनों वेबसाइट पर आज से सेल शुरू हो गई है। Flipkart पर प्लस मेंबर्स और ब्लैक मेंबर्स के लिए Flipkart Big Billion Days Sale लगी है। वहीं सामान्य मेंबर्स को फ्लिपकार्ट की इस सेल का लाभ 23 सितंबर से मिलेगा। यह सेल स्मार्टफोन से लेकर लैपटॉप, टीवी, स्मार्टवॉच, ईयरबड्स और टैबलेट आदि इलेक्ट्रॉनिक्स सामान पर डिस्काउंट प्रदान कर रही है। सेल में कीमत में कटौती के साथ-साथ बैंक ऑफर का लाभ दिया जा रहा है। वहीं एक्सचेंज ऑफर से अतिरिक्त बचत की जा सकती है।
Flipkart Big Billion Days Sale में Samsung और LG आदि जैसे ब्रांड्स की वॉशिंग मशीन की शुरुआत 6,790 रुपये से हो रही है। अतिरिक्त बचत के लिए एक्सिस बैंक और आईसीआईसीआई बैंक के क्रेडिट या डेबिट कार्ड से भुगतान पर 10 प्रतिशत डिस्काउंट पा सकते हैं।
Samsung Galaxy S24 FE फ्लिपकार्ट सेल के दौरान 29,999 रुपये में मिल रहा है। इस डील में बैंक ऑफर भी शामिल हैं, जिसमें एक्सिस बैंक और आईसीआईसीआई कार्ड से भुगतान पर छूट मिल रही है।
Poco X7 Pro 5G फ्लिपकार्ट सेल के दौरान 19,999 रुपये में मिलेगा। इसमें बैंक ऑफर और अन्य ऑफर भी शामिल है। X7 Pro 5G में 6.67 इंच की AMOLED डिस्प्ले दी गई है। X7 Pro 5G में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8400 अल्ट्रा प्रोसेसर है। इस फोन में 6,550mAh की बैटरी दी गई है जो कि 90W हाइपरचार्ज का सपोर्ट करती है।
Nothing Phone (3a) Pro फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज सेल के दौरान 29,999 रुपये के बजाय 24,999 रुपये में मिलेगा। इस फोन में 6.77 इंच की FHD+ फ्लेक्सिबल AMOLED डिस्प्ले है। यह फोन ऑक्टा कोर Snapdragon 7s Gen 3 4nm प्रोसेसर से लैस है। इस फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है।
CMF Phone 2 Pro का 8GB RAM और 128GB स्टोरेज वेरिएंट फ्लिपकार्ट पर 18,999 रुयपे के बजाय 14,999 रुपये में मिलेगा। Phone 2 Pro में 6.77 इंच की फुल एचडी+ AMOLED डिस्प्ले दी गई है। इसमें ऑक्टा कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300 प्रो प्रोसेसर दिया गया है। इस फोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है।