ऊना/सुशील पंडित: पुलिस थाना सदर ऊना के अंतर्गत आते बहडाला में आगे चल रहे मोटरसाइकिल को पीछे से तेज़ रफ़्तार से आ रहे मोटरसाइकिल ने टक्कर मार दी, जिस से मोटरसाइकिल चालक की मौत हो गई, और दो लोग घायल हो गए। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में जसविन्द्र सिंह निवासी गांव देहलां ने अपनी शिकायत में बताया कि बीती देर रात गांव बहडाला में चताडा मोटर के पास वृजेश विश्वकर्मा ने अपने मोटरसाईकिल संख्या (एचपी 21 ए-3503)को तेज रफतार से चलाते हुए उस के आगे धीमी रफ्तार से चल रहे मोटरसाईकिल संख्या (पीवी 02 वी एफ-3545) जिस पर दो व्यक्ति सवार थे को टक्कर मार दी ।
इस टक्कर से वह तेज रफ्तार मोटरसाईकिल चालक कम से कम 10-12 फुट ऊपर उछलकर नीचे सड़क पर गिर गया तथा दूसरे मोटरसाईकिल सवार जिसमें दो व्यक्ति अभय राणा व अरनीश ठाकुर सवार थे वह भी सड़क के किनारे जा गिरे। स्थानीय लोगों की सहायता से तीनों घायलों को क्षेत्रीय अस्पताल ऊना लाया गया यहां डाक्टर ने बृजेश को मृत घोषित कर दिया।वहीं पुलिस ने शिकायत के आधार पर बृजेश विश्वकर्मा हाल निवासी भड़ोलियां खुर्द के विरुद्ध पुलिस थाना सदर ऊना में मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।