चंडीगढ़ः शहर में इमारतों पर अतिक्रमण के खिलाफ विभाग द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। वहीं शहर के Jannaat Club के खिलाफ विभाग द्वारा सख्त एक्शन लिया है। दरअसल, डिप्टी कमिश्नर के आदेश पर सेक्टर 7ए में अतिक्रमण निरोधक दस्ते ने मध्य मार्ग स्थित सबसे बड़े क्लब के खिलाफ कार्रवाई की गई है। विभाग द्वारा जन्नत क्लब को सील कर दिया है। इस क्लब में युवाओं में जाने का सबसे ज्यादा क्रेज होता है। वीकेंड पर यहां पर काफी भीड़ रहती है।
प्रशासन के अनुसार चंडीगढ़ में अब क्लब और डिस्को मालिकों की मनमानी नहीं चलेगी। नियमों का उल्लंघन कर लोगों के लिए परेशानी बने क्लबों पर हाई कोर्ट कार्रवाई के आदेश दे चुका है। ऐसे में प्रशासन ने शिकंजा कस दिया है। जिन्हें वॉयलेशन के नोटिस जारी किए जा चुके हैं। प्रशासन के अनुसार सेक्टर 7 और 26 में शोरूम मालिकों ने बैंक कोर्टयार्ड में क्लब पब और बार शुरू कर दिए है। नियमों के अनुसार बैक कोर्टयार्ड पर सिर्फ गोदाम बनाया जा सकता है। उसका कमर्शियल एक्टिविटी के लिए प्रयोग नहीं किया जा सकता।
पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट में क्लब संचालक केस हार चुके हैं। शोरूमों के पिछली तरफ मंजूरी के बिना बरामदों में क्लब और बार बने हुए हैं। बिना मंजूरी के खुले क्लबों और बार को आबकारी एवं कराधान विभाग एक्साइज का लाइसेंस भी जारी करता है। पिछले कार्यकाल में तत्कालीन सांसद के नेतृत्व में गठित कमेटी ने भी इन्हें नियमित करने की सिफारिश की थी लेकिन इसकी सिफारिशों को नहीं माना गया है। हाई कोर्ट क्लबों और बार के लिए दायर याचिका को खारिज करते हुए प्रशासन को कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं। प्रशासन ने क्लबों का सर्वे भी शुरू कर दिया है। इस कार्रवाई से क्लब संचालक सकते में आ गए हैं।
इस साल अब तक करीब 8 से ज्यादा क्लबों को सील किया जा चुका है। पिछले महीने सेक्टर-26 के ब्रियू इस्टेट क्लब को सील कर दिया गया था। इससे पहले पिछले जून महीने में प्रशासन ने सेक्टर-7 के लाउंज बार क्लब को सील किया था। बुधवार को कार्रवाई एसडीएम (पूर्व), संपदा अधिकारी के आदेश के तहत यह कार्रवाई की गई है। बताया गया है कि इस परिसर में भवन संबंधी उल्लंघन पाए गए थे, जिनके चलते यह सख्त कदम उठाया गया।