जालंधर, ENS: थाना 8 के बाहर पति-पत्नी के विवाद को लेकर हंगामा हो गया। जहां महिला द्वारा दामाद पर गंभीर आरोप लगाए गए। महिला ने आरोप लगाए है कि घटना को लेकर 4 माह हो गए, लेकिन उनकी कहीं कोई सुनवाई नहीं हो रही। महिला का आरोप है कि उनका दामाद हथियार लेकर उनके घर आ जाता है और जान से मारने की धमकियां देता है। एक बार घर में आकर वह तोड़फोड़ भी कर चुका है। महिला ने दामाद पर चिट्टा बेचने के आरोप लगाए है। महिला का कहना है कि बेटी की अमृतसर के रामर्तीथ रोड़ पर घर में रहने वाले लड़के पलविंदर से लव मैरिज हुई थी।
महिला का आरोप है कि दामाद सिल्वर प्लाजा में किसी लड़की के साथ पकड़ा गया। जिसकी वह 2 माह पहले थाने में शिकायत दर्ज करवाने पहुंचे तो पुलिस ने लड़के के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की। महिला ने कहा कि आज वह स्कूल गई हुई थी। इस दौरान दामाद घर के बाहर आया और धमकियां देने लग गया। महिला इस घटना को लेकर दोबारा थाने में शिकायत देने के लिए आए, लेकिन थाना प्रभारी द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही।
शादी में एक 3 साल की बच्ची है, जो दामाद के पास है। वहीं महिला का कहना है कि उसका पति अक्सर उसे जान से मारने की धमकियां दे रहा है। वह उसके साथ मारपीट करता है। जिसके चलते वह अपनी माता के घर आकर रह रही है। इस दौरान आज घर के बाहर आकर फिर से धमकियां देने लग गया। जिसको लेकर वह थाने पहुंचे। लेकिन थाने में कोई सुनवाई नहीं हो रही।