कपूरथला : पंजाब में पिछले दिनों लगातार हुई बरसात से राज्य के कई गांव पानी में डूब गए। हालांकि कुछ दिनों से धूप खिलने के बाद कई गांवों में पानी सूख गया है और वहां पर अब सफाई अभियान शुरू कर दिया गया है। हालांकि कुछ गांवों में पानी का स्तर अब भी है। जिसके चलते कपूथला में 12 स्कूलों को 2 दिन तक बंद रखने के आदेश जारी किए गए है। बाढ़ प्रभावित इलाकों के 12 सरकारी स्कूल आज और कल यानी मंगलवार 2 दिनों तक बंद रहेंगे। शिक्षा विभाग के अधिकारियों की रिपोर्ट पर डिप्टी कमिश्नर ने यह फैसला लिया है।

जारी आदेशों के मुताबिक जी.एच.एस. बाऊपुर जदीद, जी.एम.एस. मंड इंदरपुर, जी.एस.एस. चकोकी, जी.एम.एस. हुसैनपुर, सप्रस कम्मेवाल, सप्रस अहली खुर्द, सप्रस बाऊपुर, सप्रस मुल्लाकलां, सप्रस रणधीरपुर, सप्रस मंड सरदार साहिब वाला, सप्रस धक्कड़ां और सप्रस मुक्तरामवाला ये स्कूल बंद रहेंगे। डीसी द्वारा जारी पत्र में स्कूलों से कहा गया है कि, इस संबंध में सरकार द्वारा जारी निर्देशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित किया जाए।
इसके साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जाए कि स्कूलों में बच्चों की सुरक्षा को प्राथमिकता दी जाए और किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। ये आदेश केवल जिला शिक्षा अधिकारी (एस.सी./पी.सी.) कपूरथला द्वारा प्राप्त रिपोर्ट/सिफारिश के आधार पर जारी किए गए हैं। ये कहा गया है कि, अगर उपरोक्त इन स्कूलों के अलावा, यदि स्कूली बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए किसी अन्य स्कूल को बंद करने की आवश्यकता है, तो इस संबंध में तुरंत कार्रवाई की जानी चाहिए।