फाजिल्काः पंजाब में लगातार बीएसएफ और पुलिस द्वारा संयुक्त ऑपरेशन चलाकर पाकिस्तान की नापाक हरकतों को नाकाम किया जा रहा है। वहीं अब एक बार फिर से बीएसएफ और पुलिस ने संयुक्त ऑपरेशन चलाकर सीमा पार से ड्रोन से भेजी गई हथियारों की बड़ी खेप पकड़ी गई। बीएसएफ व पुलिस के जवान रातभर कंटीली तार के पास छिपकर बैठे रहे। तड़के हथियार उठाने आए 2 तस्करों को 27 पिस्तौल, 54 मैगजीन और 470 कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया। पिस्तौल बरामदगी की यह अब तक की सबसे बड़ी खेप है।
डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि सुरक्षा बलों ने पंजाब में शांति भंग करने का प्रयास विफल कर दिया। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि ये हथियार पाकिस्तान से विदेशी संस्था के जरिये प्राप्त किए गए थे, जिनका उपयोग स्थानीय आपराधिक गिरोह ने करना था। इस माड्यूल की पहचान के लिए जांच जारी है। उन्होंने कहा कि सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और पंजाब पुलिस के स्टेट स्पेशल आपरेशन सेल (एसएसओसी) को सूचना मिली थी कि बाढ़ की आड़ में हथियारों की तस्करी हो सकती है।
रात गांव मुहार जमशेर के पास सतर्कता बढ़ा दी गई। कंटीली तार के पास जवान रातभर छिपकर बैठे रहे। तड़के सीमा पर संदिग्ध गतिविधि दिखी तो जवान सतर्क हो गए। हथियार उठाने आए गांव के ही तस्कर गुरमीत सिंह को पकड़ लिया। उससे बड़े बोरे मिले, जिसमें हथियार थे। फिर उसके साथी मंगल सिंह निवासी गांव तेजा रुहेला को भी गांव से ही धर दबोचा। गांव मुहार जमशेर कंटीली तार से 200 मीटर दूर है। 26 दिन से यहां बाढ़ है। खेतों में पानी भरा है। इसका फायदा उठाने में तस्कर लगे हैं। एआइजी सीआइ फिरोजपुर गुरसेवक बराड़ ने बताया कि आरोपियों को आज कोर्ट में पेश कर रिमांड हासिल किया जाएगा।