गुरदासपुरः श्री हरगोबिंदपुर साहिब के नज़दीकी गांव चीमा खुड़ी में पूर्व सरपंच के पति की अनजान व्यक्तियों द्वारा गोलियां मारकर हत्या कर दी गई। मिली जानकारी के अनुसार पूर्व सरपंच जसप्रीत कौर के पति जुगराज सिंह (मौजूदा समिति सदस्य) अपने घर के नीचे बनी दुकानों में बैठे हुए थे। इस दौरान कार में आए दो अज्ञात व्यक्तियों ने उन पर गोलियां चला दी। गोलियां लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गए।
उन्हें तुरंत बटाला ले जाया गया, जहां रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। जुगराज सिंह के रिश्तेदारों ने बताया कि जुगराज सिंह को पहले भी कई धमकियां मिल चुकी थीं लेकिन कोई उचित कार्रवाई नहीं की गई। जिसके चलते अब 2 अज्ञात लोगों ने उसके सीने में गोलियां मार दी।
इस बीच, सरकारी अस्पताल के डॉक्टर ने बताया कि एक व्यक्ति को अस्पताल में लाया गया था, लेकिन जांच करने पर पता चला कि उसकी मृत्यु हो चुकी है। मौके पर डीएसपी हरीश बहल, थाना श्री हरगोबिंदपुर साहिब के एएसआई सुखविंदर सिंह पहुंचे और सीसीटीवी फुटेज भी कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। इस मामले में डीएसपी का कहना था कि उन्हें सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचकर सभी पहलुओं की जांच की जा रही है।