पंचकूला: अमरावती मॉल के बाहर सोनू नोल्टा की गोली मारकर हत्या मामले में पुलिस ने आरोपी को हिसार से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान हिसार निवासी सुरेन्द्र (28), पुत्र धर्म सिंह को के रूप में हुई है। पुलिस कमिश्नर शिवास कविराज और डीसीपी क्राइम मनप्रीत सिंह सूदन के नेतृत्व में एसीपी क्राइम अरविंद कंबोज ने आरोपी को दबोचा है।
एसीपी अरविंद कंबोज ने प्रेस वार्ता में बताया कि सब-इंस्पेक्टर मंदीप सिंह की अगुवाई में टीम ने 7 सितम्बर को हिसार निवासी सुरेन्द्र (28), पुत्र धर्म सिंह को गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया। जांच में सामने आया कि 6 जून की सुबह आरोपी सुरेन्द्र को कॉल मिली थी कि हत्या के मुख्य आरोपी पीयूष और अंकुश वारदात के बाद छिपने के लिए हिसार आ रहे हैं।
इसके बाद सुरेन्द्र ने उन्हें अपने ठिकाने पर पनाह दी और अगले दिन किसी अन्य जगह छोड़ आया। इसी दौरान वह उनके हथियार दूसरी जगह ले जाने में भी शामिल रहा। एसीपी ने बताया कि सुरेन्द्र ने गोली लगने के बाद आरोपी पीयूष का इलाज कराने में भी मदद की थी। इतना ही नहीं, हत्या के बाद बनाए गए वीडियो में भी उसकी भूमिका रही।
पुलिस ने सुरेन्द्र को अदालत में पेश कर तीन दिन के रिमांड पर लिया है। उससे लगातार पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने दावा किया है कि मुख्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें लगातार छापेमारी कर रही हैं और उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।