स्पोर्ट्सः बेलारूस की स्टार टेनिस खिलाड़ी आर्यना सबालेंका ने यूएस ओपन 2025 का खिताब जीतकर इतिहास रच दिया। 6 सितंबर को खेले गए फाइनल में सबालेंका ने अमेरिका की अमांडा अनीसिमोवा को सीधे सेटों में 6-3, 7-6 (3) से हराकर खिताब अपने नाम किया। आर्थर ऐश स्टेडियम में खेले गए इस रोमांचक फाइनल में सबालेंका को जीत हासिल करने में सिर्फ एक घंटा 34 मिनट लगे। यह सबालेंका का चौथा ग्रैंड स्लैम खिताब है, जिसमें उनके दो ऑस्ट्रेलियन ओपन खिताब भी शामिल हैं।
सेरेना विलियम्स के बाद पहली खिलाड़ी बनीं सबालेंका
सबालेंका ने लगातार दूसरी बार यूएस ओपन जीतकर एक खास उपलब्धि हासिल की। वह सेरेना विलियम्स के बाद पहली महिला खिलाड़ी बन गईं जिन्होंने यूएस ओपन खिताब का सफलतापूर्वक बचाव किया। 2014 में सेरेना ने यह कारनामा किया था। इस साल सबालेंका फ्रेंच ओपन और विंबलडन के फाइनल में हार गई थीं, लेकिन फ्लशिंग मीडोज में उन्होंने अपने प्रदर्शन से इसकी भरपाई कर ली। साथ ही, उन्होंने विंबलडन सेमीफाइनल में अनीसिमोवा से मिली हार का बदला भी ले लिया।
अमांडा अनीसिमोवा का दूसरा ग्रैंड स्लैम फाइनल सपना टूटा
24 वर्षीय अमांडा अनीसिमोवा के लिए यह दूसरा लगातार ग्रैंड स्लैम फाइनल हार साबित हुआ। इससे पहले वह विंबलडन 2025 के फाइनल में ईगा स्वियाटेक से सीधे सेटों में हार गई थीं। हालांकि इस हार के बावजूद अनीसिमोवा की रैंकिंग में सुधार हुआ और वह डब्ल्यूटीए रैंकिंग में नंबर 4 पर पहुंच गईं।