पंचकुला: क्राइम ब्रांच-26 की टीम ने सेक्टर-22 आईटी पार्क में चल रहे फर्जी कॉल सेंटर मामले में बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने इस सिलसिले में नागालैंड से एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। जांच अधिकारी विजय कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी का नाम आर. कोकचिरम है, जो नागालैंड का रहने वाला है। आरोपी फर्जी कॉल सेंटर का पार्टनर था और सरटीस जेप नामक कॉल सेंटर में काम करता था।
यह कॉल सेंटर विदेशी लोगों को निशाना बनाकर करोड़ों रुपये की साइबर ठगी करता था। पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश कर तीन दिन का रिमांड हासिल किया है। रिमांड अवधि के दौरान आरोपी से गहन पूछताछ की जाएगी। अधिकारी ने कहा कि आरोपी की निशानदेही पर और भी गिरफ्तारियां हो सकती हैं