लखनऊः बाराबंकी के श्रीराम स्वरूप मेमोरियल यूनिवर्सिटी के बाहर LLB छात्रों पर लाठीचार्ज का मामला गरमा गया है। दरअसल, कोर्स की मान्यता की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे एबीवीपी कार्यकर्ताओं और छात्रों पर पुलिस द्वारा किए गए लाठीचार्ज के मामले में लगभग दर्जनभर छात्र घायल हो गए थे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना का संज्ञान लेते हुए सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। सरकार ने मामले की जांच अयोध्या रेंज के आईजी प्रवीण कुमार को सौंपी है।
LLB छात्रों पर लाठीचार्ज मामले में खोला मोर्चा, CM ने जारी किए सख्त निर्देश, देखें वीडियो pic.twitter.com/Rn8HeryXSN
— Encounter India (@Encounter_India) September 2, 2025
श्रीराम स्वरूप मेमोरियल यूनिवर्सिटी में एलएलबी कोर्स की मान्यता को लेकर हुए छात्रों के प्रदर्शन पर पुलिस लाठीचार्ज का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। कल हुए लाठीचार्ज में दर्जनभर से अधिक छात्र घायल हो गए थे, जिनमें कई के हाथ-पैर में पट्टियां बंधी देखी गईं। छात्रों का आरोप है कि वे शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे थे, लेकिन विवाद बढ़ने पर पुलिस ने अचानक बल प्रयोग किया। इस घटना से नाराज छात्रों और अभिभावकों ने विश्वविद्यालय प्रशासन व पुलिस पर गंभीर सवाल उठाए हैं।
लाठीचार्ज का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद एबीवीपी ने आज सुबह 10 बजे विश्वविद्यालय पहुंचकर जोरदार प्रदर्शन का ऐलान किया है। संगठन का कहना है कि यह लड़ाई केवल डिग्री की मान्यता तक सीमित नहीं है, बल्कि छात्रों के उत्पीड़न, अनियमितताओं और मनमानी फीस वसूली के खिलाफ भी है। एबीवीपी का कहना है कि जब तक छात्रों की मांगें पूरी नहीं होंगी, तब तक आंदोलन जारी रहेगा।