होशियारपुर: हिमाचल, उत्तराखंड और जम्मू जैसे ऊंचे पहाड़ी इलाकों में लगातार तेज बारिश और बादल फटने की घटनाएं सामने आ रही हैं। ऐसे में इसका असर मैदानी इलाकों में भी नजर आ रहा है। बड़ी संख्या में पानी पंजाब के बड़े मैदानी इलाकों को अपनी चपेट में ले चुका है। इसके चलते लोग बेसहारा हो चुके हैं और सड़कों की हालत भी बाढ़ के कहर के चलते खराब हो गई है।
परंतु अब सामने आई तस्वीरें कुछ अलग ही दृश्य बयान कर रही हैं। गांव कोटला गोंसपुर में युवकों ने गांव बसे गुलाम, हुसैन थथलां, भूतपुर समेत कई गांवों के लिए इस्तेमाल होने वाले लिंक मार्ग की खराब हालत को देखते हुए अपने स्तर पर प्रयास किए हैं। युवकों ने गड्ढ़ों में मलबा डालकर रास्ता इस्तेमाल के लिए बनाने की कोशिश शुरु कर दी है।
गांव के युवकों ने बताया कि इस समय पंजाब में यदि भीड़ लगी हुई है तो सारा कुछ सरकार पर ही छोड़ देना सही नहीं है। प्रशासन और सरकार के साथ मिलकर एकजुट होकर सभी को परिस्थितियों का सामना करने की जरुरत है। इसी कारण वो अपने इलाकों में खराब हुई सड़कों पर मलबा डालकर गड्ढों को भरने की कोशिश कर रहे हैं। लगातार हो रही तेज बारिश के चलते लोग इन गड्ढों में गिर रहे थे। यदि हालात और बिगड़े तो गांवों में भेजी जाने वाली राहत सामग्री और सेवाओं में भी बाधा आएगी।
