दरभंगाः जिले में प्रभारी हेडमास्टर की गोली मारकर हत्या करने का मामला सामने आया है। स्कूल से करीब 200 मीटर की दूरी पर वारदात को अंजाम दिया गया। पहले से घात लगाए बदमाशों ने दो गोली मारी, जो सीने और पेट में लगी। बुलेट लगने के बाद बचने के लिए टीचर ने जख्मी हालत में करीब आधा किमी बाइक चलाई, फिर गिर पड़े। इलाज के दौरान वीरवार देर रात उनकी मौत हो गई। मृतक की पहचान राजेश कुमार ठाकुर(35) के तौर पर हुई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी देते मृतक के भाई मुकेश कुमार ठाकुर ने कहा स्कूल की एक महिला शिक्षिका से उनका प्रेम-प्रसंग चल रहा था। उसके पति ने जान से मारने की धमकी दी थी। वह कहता था कि इस लड़के को मार देंगे। हम लोगों को इसकी जानकारी नहीं थी। यह बात उनके दोस्तों से पता चली। इसी विवाद में मेरे भाई की हत्या की गई है।
बताया जा रहा है कि ‘शुक्रवार को सोनपुर स्कूल में उनका आखिरी दिन था। वह मधबुनी ट्रांसफर हो गया था। वह अब बीएलओ का कार्य देखने के लिए स्कूल से निकले थे। करीब 200 मीटर की दूरी पर गंगौली वार्ड नंबर 6 स्थित चन्ना झा के पोखर के पास घात लगाए अपराधियों ने उन पर गोली चला दी।’ ‘गोली सीने और पेट के आसपास लगने से वे गंभीर रूप से घायल हो गए। इसके बाद भी हिम्मत नहीं हारी। कुछ दूर तक बाइक चलाकर गए। फिर सड़क पर गिर पड़े और बेहोश हो गए।’ बाद में उन्हें ‘तुरंत पंडौल स्थित निजी अस्पताल पहुंचाया। वहां से डॉक्टरों ने डीएमसीएच रेफर कर दिया। लेकिन परिजनों ने बेहतर इलाज के लिए दूसरे अस्पताल में भर्ती कराया, जहां देर रात मौत हो गई। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।