बॉलीवुड: टीवी का मशहूर कंट्रोवर्शियल शो बिग बॉस 19 शुरु हो चुका है। इस सीजन में एंटरटेनमेंट की अलग-अलग फील्ड से 16 कंटेस्टेंट्स शामिल हुए हैं। इन कंटेस्टेंट्स में सिंगर और कंपोजर अमाल मलिक का भी नाम शामिल है। अमाल मलिक के बिग बॉस जाने के बाद उनके भाई अरमान मलिक का भी रिएक्शन सामने आया है। उन्होंने बताया कि क्या वो उनके भाई के इस फैसले का सपोर्ट करते हैं या फिर नहीं? अरमान ने एक्स पर एक्स पोस्ट शेयर कर अपना रिएक्शन बताया है।
अमाल के बिग बॉस जाने पर बोले भाई अरमान
एक यूजर ने अरमान मलिक के एक्स अकाउंट पर पूछा कि – ‘अमाल के बिग बॉस में शामिल होने पर उनका क्या रिएक्शन था’? इस पर जवाब देते हुए उन्होंने लिखा कि – ‘ये शो उनके लिए नहीं था लेकिन अमाल भाई साहब को कौन समझाए? चलिए बोर्डिंग स्कूल समझकर कुछ मस्ती करके वापिस आ जाएंगे। अभी बहुत गाने पेंडिंग हैं’।
Obviously was never for it, but ab Amaal bhai sahab ko kaun samjhaye. Anyway, boarding school samajhke kuch masti karke aajaye wapas. Bahut gaane pending hai 🥲 https://t.co/ackYAq3iLd
— ARMAAN MALIK (@ArmaanMalik22) August 25, 2025
एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि – ‘अमाल का खर्राटा झेलने के लिए अरमान आप पर गर्व है’। इसके जवाब में अरमान ने लिखा कि – ‘इसलिए मैंने दूसरों को बेस्ट ऑफ लक कहा’।
Obviously was never for it, but ab Amaal bhai sahab ko kaun samjhaye. Anyway, boarding school samajhke kuch masti karke aajaye wapas. Bahut gaane pending hai 🥲 https://t.co/ackYAq3iLd
— ARMAAN MALIK (@ArmaanMalik22) August 25, 2025
एक ने कहा कि – ‘क्या वो बिग बॉस देख रहे हैं’? तो अरमान ने लिखा कि – ‘सिर्फ ये देखने के लिए अमाल क्या मस्ती कर रहा है’?
अमाल के खर्राटों से हुए घरवाले परेशान
Just to see what masti Amaal’s upto 🥲 https://t.co/RnEsBOLIKS
— ARMAAN MALIK (@ArmaanMalik22) August 25, 2025
बिग बॉस के फैन पेज पर घर का एक वीडियो शेयर हुआ है। इस वीडियो में अमाल मलिक गहरी नींद में सोते हुए नजर आ रहे हैं और जोर से खर्राटे ले रहे हैं। उनके खर्राटों की आवाज सुनकर घर के बाकी कंटेस्टेंट्स भी सो नहीं पाए।
Pehle hi din Amaal Mallik ke kharaton ne bigaadi gharwalon ki neend!pic.twitter.com/Cc4jo0U41M
— BBTak (@BiggBoss_Tak) August 25, 2025
अब यहां यह देखना होगा कि क्या बिग बॉस के घर में अमाल की जर्नी कैसी होगी और घरवाले उनके खर्राटे बर्दाश्त करते हैं या फिर इस मुद्दे पर उनकी घरवालों से बहस होगी?