हरियाणा: पुलिस ने साइबर अपराधियों पर कड़ा शिकंजा कसते हुए आईटी पार्क पंचकूला में संचालित तीन फर्जी कॉल सेंटरों का भंडाफोड़ किया। इस संयुक्त कार्रवाई में पंचकूला पुलिस और साइबर हरियाणा की टीमों ने छापेमारी कर 85 लोगों को हिरासत में लिया है। पुलिस ने तीनों काल सेंटरों से 147 लैपटॉप, 140 मोबाइल फोन, 22 सीपीयू और 12 लाख 33 हजार रुपये नकदी बरामद की है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ तीन अलग अलग केस दर्ज किए है।
पुलिस जांच में सामने आया कि कॉल सेंटर संगठित गिरोह की तरह कार्य कर विदेशों, खासकर अमेरिका और यूरोप के नागरिकों को शिकार बना रहे थे। डीजीपी हरियाणा शत्रुजीत कपूर ने इस सफलता पर टीम को बधाई देते हुए कहा कि यह कार्रवाई हरियाणा पुलिस की साइबर अपराध के खिलाफ प्रतिबद्धता का प्रमाण है। उन्होंने कहा कि इस तरह की कार्रवाई जनता के बीच सुरक्षा और विश्वास की भावना को और मजबूत करती है। उन्होंने बताया कि जांच में सामने आया कि कॉल सेंटरों में अंग्रेज़ी बोलने में दक्ष कर्मचारी खुद को हेल्पडेस्क स्टाफ बताकर विदेशी नागरिकों को झांसा देते थे।
वे ओबामा वेलफेयर इनिशिएटिव जैसी फर्जी योजनाओं का हवाला देकर लोगों से उनका बैंकिंग और व्यक्तिगत डाटा हासिल करते थे। बाद में यह जानकारी अपराधियों को बेची जाती थी। साथ ही पीड़ितों को ऑनलाइन कूपन खरीदने के लिए मजबूर कर उनकी रकम को बिटकॉइन में बदलकर हवाला नेटवर्क के जरिये धन ऐंठा जाता था। हरियाणा पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे किसी भी अजनबी कॉल, ईमेल या संदेश पर अपनी व्यक्तिगत जानकारी साझा न करें। किसी भी संदिग्ध साइबर गतिविधि की सूचना तुरंत हेल्पलाइन नंबर 1930 पर दें या www.cybercrime.gov.in पोर्टल पर शिकायत दर्ज करें।