पहले चरण में 6 खाताधारकों को लौटाए 25 लाख
फ़रीदकोट: कस्बा सादिक स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ब्रांच में हुए करोड़ों रुपए के फ्रॉड मामले में अब बैंक ने ग्राहकों के पैसे लौटाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। ब्रांच मैनेजर शुशांत कुमार ने बताया कि पहले चरण में 6 ग्राहकों के खातों में करीब 25 लाख रुपए जमा कर दिए गए हैं। बैंक ने भरोसा दिलाया है कि 90 दिनों के भीतर सभी पीड़ित ग्राहकों की राशि ब्याज सहित लौटा दी जाएगी।
एक पीड़ित महिला ने बताया कि मेरी और मेरे पति की 8 लाख की एफडी उड़ा दी गई थी। हमें उम्मीद ही नहीं थी कि पैसा कभी लौटेगा, लेकिन बैंक ने वादा निभाया। बता दे कि कुछ महीने पहले SBI सादिक ब्रांच के एक कर्मचारी ने ग्राहकों के खातों से छेड़छाड़ कर करोड़ों रुपए निकाल लिए थे और फरार हो गया था। फ्रॉड का खुलासा होने के बाद प्रभावित ग्रामीणों ने बैंक के बाहर धरना और रोष प्रदर्शन किया था।
इसके बाद बैंक के उच्च अधिकारियों ने लिखित शिकायतें लेकर भरोसा दिलाया था कि 90 दिनों में सभी का पैसा ब्याज सहित लौटाया जाएगा, जिसकी शिकायत बैंक के मैनेजर ने पुलिस को दी थी। पुलिस ने शिकायत पर आरोपी को उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया था।