गुरदासपुरः कस्बा कलानौर में कुछ दिन पहले मोबाइल की दुकान पर फायरिंग करने वाले बदमाश के साथ आज सुबह गांव मीरकचाना में पुलिस के साथ मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में आरोपी के पैर में गोली लगने के कारण वह घायल हो गया है। बता दें कि कुछ दिन पहले दुकान पर 2 नौजवानों ने दुकानदार से फिरौती मांगी थी।
ਪੰਜਾਬੀ ਵਿੱਚ ਪੜ੍ਹੋ :- ਗੁਰਦਾਸਪੁਰ – ਕਲਾਨੌਰ ਮੋਬਾਇਲ ਦੁਕਾਨ ਗੋਲੀਬਾਰੀ ਮਾਮਲਾ: ਮੁਲਜ਼ਮ ਰਵੀ ਮਸੀਹ ਮੁਠਭੇੜ ’ਚ ਕਾਬੂ, ਲੱਤ ’ਚ ਲੱਗੀ ਗੋਲੀ
इस दौरान पुलिस ने् कार्रवाई करते हुए एक साथी युद्धवीर योद्धा को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। पकड़े गए नौजवान की पहचान रवि मसीह निवासी घूमण कलां के रूप में हुई है, जिसने दुकान के ऊपर फायरिंग की थी। एसएसपी आदित्य ने बताया कि यह मीरकचाना गांव में किसी वारदात को अंजाम देने पहुंचा था, जब पुलिस ने इसका पीछा किया तो उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी।
जवाबी कार्रवाई में आरोपी घायल हो गया। एसएसपी का कहना है कि यह गैंगस्टर विभिन्न जगहों पर फिरौती मांगने की घटनाओं को अंजाम देता था और बाद में फायरिंग कर उन्हें डराने की कोशिशों में शामिल रहता था। घटना को लेकर कलानौर के गांव मीरकचाना को पुलिस ने चौकी में तब्दील कर दिया।