पहले भी 8 केसों में नामजद है आरोपी चालक
लखनऊः तेलीबाग बाजार में बीती देर रात तेज रफ्तार में बीजेपी का झंडा लगे स्कार्पियों गाड़ी के चालक ने गाड़ी बैक करते वक्त 10 से ज्यादा लोगों को टक्कर मार दी जिससे वहां हड़कंप मच गया। गुस्से में आए लोगों ने चालक को घेरकर पकड़ लिया और पीजीआई पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां 3 की हालत गंभीर बताई जा रही है। वहीं पुलिस ने आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
जानकारी देते इंस्पेक्टर धीरेन्द्र सिंह ने बताया कि समर सिंह उर्फ अक्षय सिंह निवासी हुसैनगंज से पूछताछ की जा रही है। अक्षय के पिता राजेश सिंह की हुसैनगंज में पूड़ी की दुकान है। साथ ही वह बीजेपी के स्थानीय नेता हैं। जांच में सामने आया कि जन्माष्टमी के चलते तेलीबाग बाजार में कई लोग मंदिर के पास खड़े थे। तभी पास में खड़ी बीजेपी का झंडा लगी सफेद कलर की स्कार्पियो ने तेज रफ्तार में गाड़ी को बैक कर दिया, जिससे पीछे खड़े दस से ज्यादा लोग चपेट में आ गए। यह देख अफरा तफरी मच गई। वहां मौजूद लोगों ने गाड़ी को घेर लिया और चालक को पकड़ लिया।
सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया जहां, 3 को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई, लेकिन स्थानीय निवासी राजेश, आनंद और दस वर्षीय आरुष की हालत गंभीर है। उनका अपेक्स ट्रामा सेंटर में इलाज चल रहा है। चालक राजेश सिंह का मेडिकल करवाया गया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है। पकड़े गए आरोपी के बारे में जानकारी जुटाई गई तो स्कार्पियो पर 3 चालान हैं। साथ ही अक्षय पर लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली आदि में चोरी, लूट, डकैती, अपहरण समेत 8 मुकदमे दर्ज है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है।