जौनपुरः जिले के बदलापुर तहसील क्षेत्र में एक मेले के दौरान ‘ब्रेक डांस’ झूला अचानक गिर गया। इस दौरान मेले में अफरा-तफरी मच गई। हादसे में दो लोग घायल हो गए। गनीमत यह रही कि झूले पर ज्यादा लोग सवार नहीं थे, वरना बड़ा हादसा हो सकता था।
जानकारी मुताबिक, बदलापुर तहसील में मेला लगता है, जहां कई लोग मेला देखने आते हैं। इसी के चलते मेले में काफी भीड़ थी। लोग झूलों और खेलों का आनंद ले रहे थे। इसी दौरान ब्रेक डांस झूला अचानक तेज आवाज के साथ टूट गया और उसमें बैठे लोग गिर पड़े। हादसे के बाद वहां मौजूद लोगों में भगदड़ जैसी स्थिति बन गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत घायलों को बाहर निकाला और प्राथमिक इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल पहुंचाया।
बताया जा रहा है कि झूले की मशीन से अचानक जोरदार आवाज आई और सीट का बैलेंस बिगड़ गया, जिससे हादसा हुआ। लोग डर के मारे इधर-उधर भागने लगे। कई लोग अपने बच्चों को तुरंत झूले से दूर ले गए। घटना की जानकारी मिलते ही मेले में तैनात प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस मौके पर पहुंची। उन्होंने झूले को बंद करा दिया और जांच शुरू कर दी। पुलिस का कहना है कि हादसे में गंभीर चोट नहीं आई है, लेकिन झूले को तब तक बंद रखा जाएगा, जब तक उसकी सुरक्षा की जांच पूरी नहीं हो जाती।
इस हादसे का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि झूला अचानक रुकता है और सीटें टूटकर नीचे गिर जाती हैं। लोग शोर मचाते हुए भागते नजर आते हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि मेले में झूलों की सुरक्षा पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है और आए दिन छोटे-बड़े हादसे होते रहते हैं। लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि झूलों की नियमित जांच की जाए और लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो।