नई दिल्ली: दिल्ली की सड़कों पर तेज रफ्तार एक बार फिर किसी की जिंदगी छीन ले गई। मोती नगर इलाके में शनिवार को एक दर्दनाक हादसे में एक बाइक सवार की जान चली गई। बताया जा रहा है कि एक तेज रफ्तार थार ने बाइक को इतनी जोरदार टक्कर मारी कि बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक शख्स की पहचान बेचू लाल (40) के रूप में हुई है। घटना के बाद से आरोपी कार चालक फरार है।
पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है। पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है। साथ ही पुलिस चश्मदीदों से भी पूछताछ कर रही है।उधर घटना के बाद का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दिख रहा है कि थार कार की टक्कर से बाइक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। इस टक्कर से कार का अगला हिस्सा भी डैमेज हुआ है। ये टक्कर इतनी तेज थी कि कार के अंदर सेफ्टी एयरबैग भी खुल गए।
पुलिस ने फिलहाल कार को कब्जे में ले लिया है, जबकि आरोपी की तलाश अभी जारी है। हादसे के बाद स्थानीय लोगों में काफी गुस्सा है। लोगों का कहना है कि दिल्ली में तेज रफ्तार वाहनों की चपेट में आने से आए दिन कोई ना कोई मौत की चपेट में आ जाता है। उसके बावजूद इनके खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं की जाती, जिससे तेज रफ्तार वाहन चलाने वाले लोगों के अंदर डर नहीं है। हालांकि पुलिस की ओर से दावा किया जाता रहा है कि तेज रफ्तार वाहन चलाने वालों के खिलाफ सख्ती से अभियान चलाया जाता है।