पंचकूलाः सेक्टर-20 और 21 के डिवाइडिंग रोड पर उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक चलती वरना कार में अचानक आग लग गई। कार में सवार पति-पत्नी ने समय रहते गाड़ी से बाहर निकलकर अपनी जान बचा ली। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सबसे पहले कार के बोनट से धुआं निकलता देखा गया, जिसके तुरंत बाद कार में आग भड़क उठी।
आग इतनी भयानक थी कि कुछ ही मिनटों में कार पूरी तरह जल गई और उसमें एक जोरदार विस्फोट भी हुआ। घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
घटना की जानकारी मिलते ही सेक्टर-20 के एसएचओ सोमवीर ढाका मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। राहत की बात यह रही कि दंपति को कोई शारीरिक नुकसान नहीं हुआ। दोनों हरियाणा के जींद जिले के रहने वाले बताए जा रहे हैं। फिलहाल आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।