बॉलीवुड: टीवी के मशहूर शो बिग बॉस-19 का काउंटडाउन शुरु हो चुका है। 24 अगस्त से सलमान खान का यह शो प्रीमियर हो जाएगा। ऐसे में इसका एक के बाद एक नया प्रोमो सामने आ रहा है जिसे देखकर फैंस काफी एक्साइटेड हो गए हैं। अब लेटेस्ट प्रोमो ने फैंस को और भी एक्साइटेड कर दिया है। इसमें सलमान खान ने फैंस के फैसले का जिक्र करते हुए कहा कि जिसे भी फैंस वोट करेंगे वही घर के अंदर जाएगा जिन दो कंटेस्टेंट्स के नाम सामने आए हैं उनमें से एक का सिद्धार्थ शुक्ला के साथ खास कनेक्शन है।
शहनाज के भाई की होगी शो में एंट्री
सलमान ने जो प्रोमो शेयर किया है इसमें शहनाज गिल के भाई शहबाज बादेश और यूट्यूबर इंफ्लुएंसर मृदुल तिवारी दिख रहे हैं। पोस्ट शेयर करते हुए कैप्शन दिया गया है कि – कौन बनेगा बिग बॉस 19 के घर का सदस्य अब होगा फैंस का फैसला वोट करो जियो हॉटस्टार ऐप पर। इस पोस्ट के बाद यहां कुछ फैंस मृदुल को सपोर्ट कर रहे हैं वहीं कुछ ने शहबाज को सपोर्ट किया है। अब यहां देखना यह है कि प्रीमियर पर कौन बिग बॉस 19 में एंट्री लेगा।
View this post on Instagram
शहनाज गिल ने शेयर की इंस्टा स्टोरी
शहनाज गिल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में भाई शहबाज बादेशा के लिए इंस्टा स्टोरी शेयर करते हुए कहा है कि- ‘आप 99 बार वोट कर सकते हो तो करो वोट’। इसके साथ ही उन्होंने शहबाज बदेशा को भी टैग किया है। ऐसे में अब देखना दिलचस्प है कि फैंस किसको वोट देकर बिग बॉस 19 के घर में एंट्री दिलवाते हैं।

घर में चलेगी सरकार
इस बार शो की थीम भी काफी अलग है। शो में सरकार बनेगी। बिग बॉस के इतिहास में ऐसा पहली बार होगा जब घर वाले एक-दूसरे के खिलाफ नजर आएंगे। सामने आए ट्रेलर में यह साफ हो गया है कि यह सीजन काफी ज्यादा धमाकेदार होने वाला है। बिग बॉस 19 24 अगस्त से जियो हॉटस्टार पर पर रात 9 बजे और कलर्स पर 10:30 बजे आएगा। इस बार का सीजन दिलचस्प बनाने के लिए मेकर्स ने काफी प्रयास किए हैं। इस बार दर्शकों को ऐप के जरिए सीधे वोट करके अपने पसंदीदा प्रतियोगियों को सेव करने का मौका भी मिलेगा। इस सीजन में जीतो धन धना धन कॉन्टेस्ट भी शुरु किया गया है। इसमें प्रशंसकों को शो से जुड़े आसान सवालों का जवाब देकर ईनाम जीतने का मौका भी मिलेगा।