पंचकूला: सेक्टर-16 लेबर चौक से क्राइम ब्रांच 26 की टीम ने अवैध हथियार और देसी कट्टे के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। उक्त आरोपी के खिलाफ सेक्टर 14 थाने में आर्म एक्ट के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है। क्राइम ब्रांच के जांच अधिकारी एएसआई नीरज और विनोद कुमार ने आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की जांच की जा रही है।
उक्त आरोपी को कोर्ट में पेश करके ज्यूडिशियल में भेज दिया गया है। इस मामले की जांच कर रहे अधिकारी ने बताया कि आरोपी जिस व्यक्ति से अवैध देसी कट्टा लेकर आया था उसका हिमाचल के बद्दी में मर्डर हो गया था। इसके बाद उससे अवैध हथियार बरामद किए और उसको ज्यूडिशियल भेज दिया है।