जालंधर: नशों के खिलाफ युद्ध अभियान के तहत फिलौर पुलिस ने दो नशा तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से 139 ग्राम हेरोइन बरामद की है। गिरफ्तार आरोपितों की पहचान अमनदीप कुमार पुत्र शिंगारा राम और अमरदीप सिंह उर्फ दीपा पुत्र गुरमेल सिंह के रूप में हुई हैं। एसएसपी हरविंदर सिंह विर्क ने बताया कि उपरा इंचार्ज सुखदेव सिंह ने गुप्त सूचना के आधार पर गांव मंडीदे में छापेमारी कर दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है।
दोनों को अदालत में पेश कर दो दिन के रिमांड पर लिया गया है ताकि नेटवर्क और सप्लाई चैन की जांच की जा सके। पूछताछ में सामने आया कि अमनदीप पर पहले भी एक मुकदमा दर्ज है, जबकि अमरदीप का कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है। दोनों के खिलाफ थाना फिलौर में एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।