होशियारपुरः पंजाब में आए दिन सड़क हादसे की घटनाएं सामने आ रही है। इन सड़क हादसों में सैकड़ों लोग अपनी जान गंवा देते हैं, लेकिन फिर भी लोग इससे सबक नहीं ले रहे। ताजा मामला जिले के हल्का चब्बेवाल से सामने आया है। जहां 407 टैंपू लकड़ी लेकर होशियारपुर आ रहा था।
इस दौरान जब वह चब्बेवाल अड्डे पर पहुंचा तो सामने से आ रही कार ने ओवरटेक किया। जिसके चलते टैंपू अनियंत्रित होकर सड़क के बीचों-बीच पलट गया। इस घटना में टैंपू ड्राइवर और कंडक्टर को चोटें आईं है। मामले की जानकारी देते हुए टैंपू ड्राइवर ने बताया कि वह गढ़शंकर साइड से लकड़ी लेकर होशियारपुर आ रहा था।
जब वह चब्बेवाल के पास पहुंचा तो तेज़ गति से आ रहे कार चालक ने उसे ओवरटेक किया, जिसे बचाने के कारण उसका टैंपू बेकाबू होकर सड़क पर पलट गया। इस हादसे में ड्राइवर और कंडक्टर दोनों घायल हुए। तुरंत जेसीबी बुलाकर टैंपू और लकड़ी को सड़क के किनारे हटाया गया ताकि यातायात में कोई रुकावट न आए। मौके पर पहुंची पुलिस ने ड्राइवर के बयान दर्ज करके मामले की आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।