भरनोः गुमला जिले की भरनो पुलिस ने अंतरराज्यीय शराब तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 66 लाख रुपये मूल्य की अवैध अंग्रेजी शराब की बड़ी खेप जब्त की है। पुलिस ने भरनो के जुरा गांव के समीप गुमला-रांची मुख्य मार्ग पर चेकिंग के दौरान एक कंटेनर से कुल 685 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की है। यह कंटेनर हरियाणा राज्य से रजिस्टर्ड था। एसपी हारिश बिन जमां को अवैध शराब कारोबारियों की गतिविधियों की सूचना मिली थी।
इसके बाद एसपी ने सिसई व भरनो थाना को अलर्ट पर रखते हुए पूरे अभियान की जिम्मेदारी एसडीपीओ सुरेश यादव को सौंपी। एसडीपीओ के नेतृत्व में इंस्पेक्टर सुरेंद्र कुमार सिंह और भरनो थाना प्रभारी कंचन प्रजापति के साथ पुलिस बल ने भरनो थाना चेक पोस्ट पर वाहनों की गहन जांच शुरू की। जांच के दौरान एक संदिग्ध कंटेनर (नंबर एसआर 61ई 9722) गुमला की ओर से आता दिखा।
उसे रोक कर पुलिस ने चालक और सहयोगी से पूछताछ की। पहले चालक ने कंटेनर में प्लाईवुड लदा होने का झूठा बयान दिया,लेकिन संदेह होने पर जब पुलिस ने तलाशी ली, तो कंटेनर से भारी मात्रा में शराब की खेप बरामद हुई। पुलिस ने कंटेनर से मैकडॉनल्ड ब्रांड की 180एमएल की 195 पेटी, 375एमएल की 295 पेटी, और इंपिरियल ब्लू 750एमएल की 195 पेटी जब्त की। कुल मिलाकर 685 पेटी शराब की अनुमानित बाजार मूल्य करीब 66 लाख रुपये आंकी गई है।
पुलिस ने मौके से हरियाणा के रोहतक जिले के खेरारी कलानौर गांव निवासी वीर सिंह और पानीपत जिले के नैन गांव निवासी संदीप सिंह को गिरफ्तार किया। सोमवार को दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। इससे पहले भी गुमला थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक कंटेनर से 40 लाख रुपये की बियर की खेप पकड़ी थी। पुलिस की इस कार्रवाई को जिले में अवैध शराब के विरुद्ध बड़ी सफलता के रूप में देखा जा रहा है।