मुक्तसर साहिबः हलका लंबी के गांव मिड्डू खेड़ा से होकर गुजरने वाली राजस्थान नहर के ऊपर बने पुल के पास नहर की मरम्मत के बाद कुछ हिस्सा अधूरा छोड़े जाने की वजह से गांव वालों में नहर के टूटने का डर सता रहा है। गांववासियों ने मुताबिक बारिश का सीजन चल रहा है पानी अपने स्तर से बढ़ रहा है ऐसे में कभी भी हादसा हो सकता है। इसलिए इसे पक्का किया जाए।
सरंंपच ने बताया कि पिछले ढ़ाई साल पहले यह नगर बनी है, लेकिन पुल के नीचे नहर को कच्चा छोड़ दिया गया है। जिसका टूटने का डर है जो कभी भी टूट सकती है। बारिश से नदी नहर में पानी का बहाव बढ़ रहा है। जो ओवरफ्लो भी हो सकती है। इस संबंधी डीसी साहब और राजस्थान नहर फीडर को भी लिखा जा चुका है, लेकिन आज तक किसी ने उनकी बात पर ध्यान नहीं दिया है। नहर चारों साइडों से कच्ची है, गांव के लोगों में भय का माहौल है। पिछले साल भी नगर एक जगह से टूट गई थी। बोरियों की मदद से बांध बनाकर पानी को रोका गया था।
वहीं रामपाल ने बताया कि नहर की पिछली बार मरम्मत की गई थी, लेकिन हमारे गांव के पास पुल के चारों तरफ 30 से 40 फुट कच्चा छोड़ दिया गया है। हमारा गांव नहर से काफी नीचे है और बारिश के कारण पानी का बहाव काफी तेज होता है। हमें डर है कि यह अधूरा हिस्सा होने के कारण नहर कभी भी टूट सकती है, जिससे गांव को भारी नुकसान हो सकता है। हम अपने गांव की तरफ से उच्च अधिकारियों, हलके के विधायक और कृषि मंत्री खुडिड्यां से अपील कर चुके हैं कि इस ओर ध्यान दिया जाए, लेकिन संबंधित प्रशासन ने अभी तक कोई ध्यान नहीं दिया है। हम एक बार फिर मांग करते हैं कि इस मामले पर जल्द ध्यान दिया जाए।