टेकः रक्षाबंधन का त्योहार नजदीक आ रहा है। ऐसे में कुछ दफ्तरों में छुट्टी नहीं होती।इसलिए वे घर भी नहीं जा पा रहे हैं। कई बार बहनों को छुट्टी नहीं मिल पाती, तो कई बार भाइयों को काम से फुर्सत नहीं मिलती है। ऐसे में रक्षाबंधन छूट जाता है, लोग ये त्यौहार नहीं मना पाते हैं। लेकिन आप चाहें तो घर से दूर रहकर भी ये त्यौहार मना सकते हैं। इसके लिए आप डिजिटल वर्ल्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं। वीडियो कॉल के अलावा, आपके पास आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का ऑप्शन भी है। इसके इस्तेमाल से आप अपने भाई की कलाई पर राखी देख सकती हैं।
दरअसल, AI के कई सारे टूल्स हैं, जिन पर आप Prompt डालकर इमेज क्रिएट करवा सकते हैं। इसके लिए आपको AI टूल को सही से दिशा-निर्देश देने हैं। इसके लिए आप ChatGPT का इस्तेमाल कर सकते हैं। ये आसानी से आपके Prompt को कैच कर इमेज बना देगा।
सबसे पहले आपको ChatGPT खोलना है, फिर इस पर अपने और अपने भाई की इमेज को अपलोड करना है। इसके बाद इसे इंस्ट्रक्शन देना है कि एक ऐसा फोटो बनाओ जिसमें तस्वीर में दिख रही बहन, भाई को राखी बांध रही हो। इस तरह से आप भाई को रक्षाबंधन विश कर सकती हैं।
AI राखी की इमेज बनवाकर भेज सकती हैं
इसके अलावा, एक सिंपल स्टेप और है। आपको ChatGPT पर जाए और इससे राखी की इमेज मांगनी है। इसके बाद आप ये राखी डायरेक्ट अपने भाई को भेज सकती हैं। यह AI राखी आपकी फीलिंग्स को भाई तक पहुंचा देगी।