अमृतसरः इस्लामाबाद थाना क्षेत्र स्थित किशन कोट की गली नंबर-6 में अवैध संबंधों के शक में एक 38 वर्षीय युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान विक्की के रूप में हुई है, जिसे उसके ही पड़ोसियों ने तेजधार हथियार से मौत के घाट उतार दिया। परिजनों ने आरोप लगाया है कि विक्की को पहले उसके पड़ोसी घर में बंद करके रखे हुए थे और जब वह अपने पैसे लेने गया तो उस पर हमला कर दिया गया। विक्की की मां और अन्य रिश्तेदारों ने बताया कि वह हाल ही में वैष्णो माता के दर्शन कर लौटा था और आरोपी परिवार के किसी महिला सदस्य के साथ उसके किसी भी तरह के संबंध नहीं थे।
परिजनों का दावा है कि झूठे आरोप लगाकर विक्की की नृशंस हत्या कर दी गई। मृतक की मां ने बताया कि आरोपियों ने पहले उस पर और उसकी बेटी पर विक्की की बुरी नजर होने का आरोप लगाया और फिर तेजधार हथियार से हमला कर उसकी हत्या कर दी। परिवार ने पिता-पुत्र पर हत्या के गंभीर आरोप लगाए हैं और सरकार से मांग की है कि आरोपियों को फांसी की सजा दी जाए।
पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि यह घटना कम आबादी वाले किशन कोट इलाके की है और युवक की हत्या तेजधार हथियार से की गई है। पुलिस ने मृतक की मां का बयान दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।