बीकानेरः श्रीडूंगरगढ़ में बीती देर रात कार और पिकअप में भयानक सड़क हादसा हो गया जिसमें 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। कार में सवार दोनों युवकों को गंभीर चोट आई है, जबकि पिकअप सवार को भी चोट लगी है।
जानकारी देते पुलिस ने बताया कि देर रात करीब 12 बजे बाना रोड पर रेलवे फाटक से 2 किलोमीटर आगे स्विफ्ट कार व पिकअप आमने सामने टकरा गए। कार में 3 युवक सवार थे, जिसमें 2 को गंभीर चोट आई हैं। घायलों की पहचान राजेश पुत्र सोहनलाल जाट निवासी कुंतासर व महेंद्र जाट निवासी बाना तथा पिकअप सवार बाना निवासी अमरचंद पुत्र जेसाराम नायक शामिल है। टक्कर में पिकअप पलट गई व कार भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी। इमरजेंसी सेवा नम्बर 112 वाहन के चालक श्रवण कुमार ने मौके पर घायलों को निकालने में सहयोगी रहे।
वहीं हरिराम बाना, इन्द्रचंद गोदारा, सुरेंद्र महिया ने अपने वाहनों से उतरकर घायलों को निकाला और निजी वाहन से अस्पताल पहुंचाया। हेड कांस्टेबल देवाराम टीम सहित मौके पर पहुंचे और क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवा कर यातायात सुचारू करवाया। दोनों वाहन गांव बाना के ही बताए जा रहे हैं।