बटाला: उमरपुरा इलाके में शुक्रवार को बड़ा हादसा हो गया, जब इंटरनेट के तार बिछाने के दौरान सड़क के नीचे से गुजर रही गैस पाइप फट गई। हादसे में चार लोग गंभीर रूप से झुलस गए, जिन्हें तुरंत बटाला के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया। दो घायलों की हालत गंभीर होने पर अमृतसर रेफर किया गया है। घायलों के परिजनों के अनुसार जमीन के नीचे इंटरनेट की केबल बिछाते समय कार्यरत टीम ने अनजाने में गैस पाइप को छेड़ दिया, जिससे गैस लीक हुई।
वहीं पास ही स्थित दुकान में लगे एयर कंडीशनर की वजह से गैस ने आग पकड़ ली और जोरदार धमाके के साथ दुकान में आग लग गई। इस दौरान दुकान के अंदर बैठे चार लोग आग की चपेट में आ गए, जिनमें एक 10 वर्षीय बच्चा भी शामिल है, वहीं ड्यूटी पर तैनात मेडिकल अधिकारी डॉ. साहिल ने बताया कि घायलों में दो की हालत गंभीर है और उन्हें उच्च स्तरीय इलाज के लिए अमृतसर रेफर कर दिया गया है। घटना के बाद मौके पर पहुंचे डीएसपी संजीव कुमार और एसडीएम विक्रमजीत सिंह ने कहा कि हादसे की जांच की जा रही है। यदि किसी पक्ष की लापरवाही सामने आई तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।