ATM Card, Paytm Scanner सहित अन्य सामान बरामद
पंचकूलाः साइबर क्राइम थाना पुलिस ने नगर निगम के मेयर व भाजपा नेता कुलभूषण गोयल के साथ 42 लाख रुपए की ऑनलाइन ठगी के मामले में 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। हैरानी की बात है कि आरोपियों से भारी मात्रा में एटीएम कार्ड, पेटीएम स्कैनर और लैपटॉप पर अन्य सामान बरामद किया गया है। मामले की जानकारी देते हुए डीसीपी क्राइम मनप्रीत सूदन ने बताया कि यह गैंग कई राज्यों में सक्रिय था। जिन खातों में ठगी के पैसे गए थे उन खातों को अन्य ठगी के मामलों में इस्तेमाल किया गया। पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किए गए 6 आरोपियों में से 4 बिहार से और 2 उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किए गए। इस गैंग के सरगना को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
डीसीपी क्राइम मनप्रीत सूदन ने बताया कि यह शिकायत मेयर कुलभूषण गोयल की तरफ से शिकायत दी गई थी कि एक व्यक्ति ने फेक लेटर हेड इस्तेमाल करके उनके बैंक से 42 लाख रुपए निकलवा लिए। उन्होंने बताया कि ठगी होने के बाद एक मैसेज मेयर के बेटे के मोबाइल पर आया इसके बाद शिकायत दर्ज करवाई गई। उन्होंने कहा कि यह मामला साइबर क्राइम थाना पुलिस को सौंपा गया। इस मामले में जांच पड़ताल के बाद पुलिस ने तेजी दिखाते हुए 32 लख रुपए ब्लॉक करवा दिए। जांच में पता चला कि इसमें एक इंटर स्टेट गैंग शामिल है और इस मामले में चार आरोपी बिहार और दो आरोपी उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किए हैं।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों से 16 मोबाइल फोन, 2 लैपटॉप, 3 पेटीएम स्कैनर स्पीकर, 35 बैंक एटीएम, दो जियो साइबर डिवाइस, 9 चेक बुक, 30 हजार कैश व अन्य सामान बरामद किया गया है। पुलिस ने बताया श्याम दयाल और सलाउद्दीन अंसारी को उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया है। जहां आरोपियों को कोर्ट में पेश करके उनका 7 दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया गया। गैंग के मुख्य आरोपी राहुल, अरुण, प्रतीक राय, आलोक कुमार को बिहार से गिरफ्तार किया है। जहां इन आरोपियों को कोर्ट में पेश कर इनका 2 दिन का रिमांड हासिल किया गया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह इंटर स्टेट साइबर फ्रॉड गैंग है। इस गैंग के मास्टरमाइंड राहुल प्रतीक राय और अन्य लोग हैं। इस मामले में बैंक के कर्मचारी शामिल है या नहीं, इसकी जांच की जा रही है। वहीं फेक लेटर से ट्रांसफर हुए पैसों की भी जांच की जा रही है।