होशियारपुर: जिले के मुकेरिया कस्बे के मनसर गांव के पास भीषण सड़क हादसे की घटना सामने आई है। जहां भयानक सड़क हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार कार नंबर PB 08 CR 2131 में पांच युवक सवार थे। जहां उनकी गाड़ी ओवरस्पीड होने के कारण बैरिकेड्स से टकरा गई। इस घटना में 2 की मौत हो गई, जबिक 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची एसएसएफ की टीम के नाका इंचार्ज ने हादसे में घायल कार सवारों को एबुलेंस की सहायता से सिविल अस्पताल मुकेरिया पहुंचाया। वहीं NHAI की मदद से हाईड्रा मंगवाकर हादसे में शिकार हुई गाड़ी को सड़क से साइड पर करवाया और ट्रैफिक को फिर चालू किया गया।
इस भयावह सड़क हादसे में मनदीप पुत्र चरणजीत की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि कार सवार घायलों को गंभीर हालत में जालंधर के एक प्राइवेट अस्पताल में रेफर किया गया था, इनमें से एक और की मौत हो गई। उसका नाम तरुण बताया जा रहा है। घायलों में ASI रविंदर सिंह पुत्र प्रीतम सिंह निवासी पठानकोट, नाका मुकरेरिया शामिल हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।