फरीदाबादः बेटे को शराब पिलाने वाले दोस्त को पिता द्वारा अपने भाई के साथ मिलकर मौत के घाट उतार देने का मामला सामने आया है। क्राइम ब्रांच डीएलएफ की टीम ने दोनों भाईयों को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी देते मृतक के भाई भगत ने बताया कि उनका छोटा भाई राजीव एक फैक्ट्री में पिछले दो साल से नौकरी करता था। उसकी शादी 2007 में हुई थी और उसके दो बच्चे हैं। राजीव 13 जून को घर से फैक्ट्री में ड्यूटी करने जाने के लिए कहकर निकला था। बाद में पता चला कि वह फैक्ट्री ही नहीं गया। 17 जून को किसी ने बताया कि वह अपने किसी साथी के साथ हरिद्वार गंगा स्नान करने के लिए गया हुआ है। 29 जून को सूचना दी कि उनके भाई राजीव का शव छांयसा से हीरापुर रोड पर नजदीक केजीपी रोड सड़क से एक एकड़ अंदर छांयसा गांव के रहने वाले विनोद के ट्यूबवेल पर पड़ा हुआ है।
पुलिस प्रवक्ता यशपाल ने बताया कि थाने से इस मामले की जांच क्राइम ब्रांच डीएलएफ को दी गई। अब टीम ने कार्रवाई करते हुए बल्लू व विनोद कुमार को गिरफ्तार किया है। दोनों छांयसा गांव के रहने वाले हैं। पूछताछ में सामने आया कि मृतक राजीव की आरोपी बल्लू के बेटे कृष्ण के साथ दोस्ती थी। दोनों शराब पीते और आवारा घूमते रहते थे। इस बारे में बल्लू ने राजीव को कई बार समझाया था कि उसके बेटे का साथ छोड़ दे, क्योंकि शराब की वजह से उसके बेटे की पत्नी घर छोड़कर चली गई थी।
फिर भी वह नहीं मान रहा था। परेशान होकर उसने राजीव को मारने की योजना बनाई। 28 जून की रात को बल्लू ने राजीव को अपने खेतों पर ले जाकर शराब पिलाई और जब उसे अधिक नशा हो गया तो गला दबाकर उसकी हत्या कर दी गई और अपने भाई विनोद के साथ मिलकर शव को खेत में बने कमरे के साथ छिपा दिया था। पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में पेश कर एक दिन के पुलिस रिमांड पर ले लिया है।