अमृतसर: शहर में भीख मांगने की समस्या को लेकर अब सरकार सख्त हो गई है। आज गोल्डन गेट पर डीसी अमृतसर के निर्देशों और जिला बाल सुरक्षा विभाग की अगुवाई में खास अभियान चलाया गया। इस अभियान के दौरान भीख मांगने वाली महिलाओं और बच्चों की जांच की गई।
एक महिला और दो बच्चे पकड़े
इस मौके पर समाजसेवी हरमनप्रीत सिंह ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि कई महिलाएं दिन की शुरुआत में छोटे बच्चों को ऑटो में लाकर उनके जरिए भीख मंगवाती थी। इस गैर कानूनी काम को रोकने के लिए उन्होंने प्रशासन के साथ मिलकर काम किया है। कार्रवाई के दौरान एक महिला और दो बच्चों को पकड़ लिया गया। जिला बाल शिक्षा अधिकारी तर्णप्रीत सिंह ने बताया कि बच्चों को रेस्क्यू कर उनका टीकाकरण और जरुरी स्वास्थ्य जांच करवाई गई। उन्हें बाल कल्याण समिति को सौंपा जाएगा। इस अभियान के अंतर्गत कई भीख मांगने वालों के डीएनए टेस्ट भी किए जा रहे हैं और आधार कार्ड के जरिए उनकी पहचान कर उन्हें उनके गृह राज्यों या जिलों में भेजने की प्रक्रिया भी चल रही है।
समाजसेवी हरमनप्रीत सिंह ने कहा कि डीसी की ओर से आज यह कार्रवाई करवाई गई है। ऐसे में उन्होंने कहा कि डीसी को लगातार ही लोगों की ओर से सूचना मिल रही थी। सुबह 07 बजे से हम डीसी के कहने पर इन पर नजर रख रहे थे। डीसी की ओर से भेजी गई टीम के द्वारा यह कार्रवाई की गई है। उन्होंने कहा कि अमृतसर इसमें बदनाम हो रहा था। ऐसे में यह लोग एंट्रेसं पर भीख मांगते थे। हमने आज इनके डीएनए टेस्ट करवाए हैं और यह जहां के रहने वाले हैं वहां पर वापिस भेजे जाएंगे।