मुंबईः वडाला में दोस्तों के बीच शराब पीने को लेकर झड़प के बाद एक दर्दनाक मामला तब सामने आया, जब 32 वर्षीय निखिल सखाराम लोंढे की 2 भाइयों, 29 वर्षीय कल्पेश कुदतरकर और 31 वर्षीय योगेश कुदतरकर ने शराब के नशे में हुए विवाद के बाद बेरहमी से हत्या कर दी। यह भयावह घटना सुबह करीब 6 बजे वडाला बस डिपो के पास रघुनाथ सखाराम महादिक रोड के फुटपाथ पर हुई।
पुलिस के अनुसार, मृतक और दोनों आरोपी एक-दूसरे को जानते थे और उनके खिलाफ पुलिस स्टेशन में पहले भी आपराधिक मामले दर्ज थे। जब तीनों साथ में शराब पी रहे थे, तभी किसी बात पर विवाद हो गया, जिसके बाद दोनों भाइयों ने कथित तौर पर लोंढे पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। इस हमले में लगी चोटों के कारण लोंढे की मौत हो गई। सूचना मिलने पर, रफी अहमद किदवई (आरएके) मार्ग पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस ने घटना के मात्र 15 मिनट के भीतर ही आरोपी भाइयों को गिरफ्तार कर लिया। हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है।