बिजनौरः कालागढ़ मार्ग पर आज सुबह एक दर्दनाक स्कूल बस गड्ढे में पलट गई। इस घटना में कई बच्चे घायल हो गए। मिली जानकारी के अनुसार हादसा उस समय हुआ जब विजयनगर स्थित शनसाईन स्कूल की बस बच्चों को लेकर आ रही थी। गांव मीरापुर और बनियोंवाला से बच्चों को लेकर स्कूल की ओर बढ़ रही यह बस जब पत्थर वाला गांव के पास पहुंची, तभी सामने से तेज रफ्तार में आ रहे वाहन को बचाने के प्रयास में बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई।
गड्ढे में पलटी #SunshineSchoolBus, कई बच्चे घायल#SunshineSchoolBusAccident #BusFallsInPothole
NEWS:https://t.co/21uRHa4kEN pic.twitter.com/da1HSIaEzm— Encounter India (@Encounter_India) July 10, 2025
बस के पलटते ही बच्चों की चीख-पुकार मच गई। बस में मौजूद एक शिक्षिका सहित लगभग 10 बच्चे घायल हो गए, जबकि कुछ अन्य को हल्की चोटें आईं। स्थानीय लोग तत्काल मौके पर पहुंचे और बच्चों को बाहर निकालने में मदद की। घायलों को तुरंत सीएचसी ले जाया गया।
जहां डॉक्टरों ने 5 बच्चों को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया। अन्य बच्चों को मामूली चोटें आने पर घर भेज दिया गया या निजी चिकित्सकों के पास इलाज कराया गया। हादसे के बाद इलाके में तनाव और डर का माहौल है। अभिभावक मौके पर पहुंचे और स्कूल प्रशासन से जवाब मांगने लगे। फिलहाल पुलिस व प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है।