जालंधर, ENS: देहात में बाइक और बस की टक्कर हो गई। मिली जानकारी के अनुसार देर रात गोराया-फिल्लौर जीटी रोड पर हिमाचल की बस के साथ बाइक की टक्कर हो गई। इस घटना में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल व्यक्ति की पहचान गुरकीरत सिंह निवासी लुधियाना के रूप में हुई है। वहीं घटना की सूचना मिलते ही सड़क सुरक्षा फोर्स की टीम मौके पर पहुंची और घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया।
मामले की जानकारी देते हुए एएसआई सरबजीत सिंह ने बताया कि 112 ईआरवी गोराया की टीम मौके पर मौजूद थी। टीम के मुताबिक हिमाचल की बस के कंडक्टर द्वारा सवारी उतारने के दौरान यह हादसा हुआ है। पुलिस ने बताया कि बस चालक ने हाईवे पर बस को सवारी उतारने के लिए रोका हुआ था। इस दौरान पीछे से आ रही बाइक की बस में टक्कर हो गई। पुलिस अधिकारी ने कहाकि घायल व्यक्ति को उपचार के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उसका उपचार चल रहा है।