मुक्तसरः देर शाम श्री मुक्तसर साहिब के बठिंडा रोड पर इनोवा सवार तीन नौजवानों की ओर से एक लड़की को अगवा करने का मामला सामने आया है। जानकारी अनुसार लड़की ड्यूटी से घर लौट रही थी कि उक्त नौजवान उससे छेड़छाड़ करने लगे और उसे अगवा करने का प्रयास किया, लेकिन वह असफल रहे।
जानकारी देते गुरबाज सिंह ने बताया कि उसकी भांजी मुक्तसर के सरकार अस्पताल में ट्रेनिंग करती है, वह नर्सिंग का कोर्स कर रही है। शाम 6 बजे वह वापस जा रही थी कि रास्ते में 3 से 4 नौजवान उसे गलत नजर से देख रहे थे। जब उसे कुछ गलत महसूस हुआ तो उसने किसी को कहा कि उसे घर तक छोड़ आए। इतने में इनोवा गाड़ी वाले उसके पीछे कार लेकर आ गए। किसी तरह भांजी ने भागकर जान बचाई। जिसके बाद उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने बयान दर्ज कर लिए है और मामले में 3 लोगों की गिरफ्तारी की बात कर रहे है। इस मामले में पुलिस अधिकारी ने बताया कि इनोवा सवार तीनों नौजवानों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी कर ली है।