टिहरी गढ़वाल: उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल में कांवड़ियों को ले जा रहा ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। ट्रक के नीचे कई लोग दब गए। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीम तत्काल मौके पर पहुंची और राहत बचाव कार्य शुरू किया। बताया जा रहा है कि ट्रक सड़क किनारे पर ही पलट कर रुक गया, अन्यथा खाई में गिरने पर बड़ा हादसा हो सकता था। हादसे में 4 कांवड़ियों की मौत की पुष्टि हुई है, 11 घायल हैं। ये ट्रक कांवड़ियों को लेकर ऋषिकेश से हर्षिल की ओर जा रहा था। ट्रक में 15 कांवड़िए सवार थे।
इसी दौरान टिहरी गढ़वाल जिले में ऋषिकेश गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाजल फकोट के बीच अचानक ड्राइवर ट्रक पर से संतुलन खो बैठा। इस दौरान अनियंत्रित होकर ट्रक सड़क किनारे खाई की ओर पर पलट गया। संयोग से ट्रक ऊपर ही अटक गया। ट्रक के पलटते ही वहां चीख पुकार मच गई। हादसे की खबर लगते ही स्थानीय लोग दुर्घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े। इस बीच किसी ने पुलिस और एसडीआरएफ को भी हादसा होने की सुचना दे दी। सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीमें दुर्घटनास्थल पर पहुंच गई। ट्रक पलटने से उसमें सवार ज्यादातर कांवड़िए ट्रक के नीचे दब गए। टिहरी एसपी के अनुसार ट्रक में 15 कांवड़िए सवार थे।
राहत और बचाव टीम ने युद्ध स्तर पर रेस्क्यू अभियान चलाया। जेसीबी से ट्रक को सीधा किया गया। इस दुर्घटना में 15 कांवड़ियों को रेस्क्यू किया गया। इनमें से 4 की मौत हो गई है और हादसे में 11 घायल हुए हैं। घायलों को एंबुलेंस से नरेंद्र नगर स्वास्थ्य केंद्र फोकट भेजा गया है। घायल कई कांवड़ियों की हालत गंभीर बताई जा रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि गनीमत रही कि ट्रक सड़क किनारे पलट कर वहीं पर रुक गया, नीचे बहुत गहरी खाई थी। अगर ट्रक खाई में गिरता तो बड़ा हादसा हो सकता था।
गंभीर घायल कांवड़ियों में से 5 को एम्स ऋषिकेश भेजा गया है। 6 कांवड़िए नरेंद्र नगर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती हैं। टिहरी गढ़वाल एसपी के अनुसार ट्रक उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से आया था। टिहरी जिला अधिकारी नितिका खंडेलवाल और एसपी नरेंद्रनगर अस्पताल में घायलों का हाल-चाल जाने के लिए पहुंचे। बता दें कि कांवड़ियों के द्वारा गंगोत्री से गंगाजल लाया जाता है। उन कांवड़ियों के लिए भंडारे की व्यवस्था करवाने के लिए यह 15 कांवड़िए हर्षिल में भंडारा लगाने के लिए बुलंदशहर से सुबह निकले थे जो दुर्घटनाग्रस्त का शिकार हो गए।