लुधियाना: एसएसपी अंकुर गुप्ता के दिशा निर्देशों पर सीआईए स्टाफ सीमा पार से आई नशे की खेप सप्लाई करने के मामले मे एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान गुरप्रीत सिंह उर्फ साजन वासी गांव बटाला ग्रंथियां के रूप मे हुई है।
जानकारी देते हुए इंस्पेक्टर अमृतपाल सिंह ने बताया कि सीआईए स्टाफ के एसआई गुरसेवक सिंह को सूचना मिली थी कि उक्त आरोपी बड़े पैमाने पर नशा सप्लाई का कारोबार करता है, जो जगराओ से गुजर रहा है।
जिसके बाद पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान आरोपी को काबू कर लिया। पुलिस ने आरोपी से 2 किलो 503 ग्राम हेरोइन बरामद की है। आरोपी को माननीय अदालत में पेश कर पुलिस ने 3 दिन का रिमांड हासिल किया है, तांकि आरोपी के बैकवर्ड और फोरवर्ड लिंक की जानकारी हासिल की जा सके।