अबोहरः सीतो रोड लूना नर्सिंग होम के पास इंसानियत शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। जहां करोड़ों की जमीन हथियाने के लिए कालयुग के बेटे और बहू ने बुजुर्ग मां के साथ बुरी तरह मारपीट की और घायल कर दिया। घटना घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। जबकि इससे पहले भी उक्त पति-पत्नी ने उक्त महिला को 8 बार पीटा है, जिसका रिकॉर्ड थाना में दर्ज है। घटना की शिकायत पुलिस को दे दी गई है।
पीड़िता गुरजीत कौर पत्नी जगदीश लाल ने बताया कि उसके पति की मौत हो गई है और उसके पास लगभग 4 करोड़ का घर और 40 बीघा जमीन है। जिसमें से 5 एकड़ जमीन उसके नाम पर है और बाकी 35 एकड़ जमीन हमारे दोनों बेटों के नाम पर है। विधवा महिला ने बताया कि उसका बड़ा बेटा मंगल और उसकी पत्नी डिंपल उसे मारकर उसकी जमीन और घर हथियाना चाहते हैं। इसी कारण से दोनों ने पिछले दो सालों में 8 बार उसकी मारपीट की है।
पीड़िता ने बताया कि आज वह एक मिस्त्री से अपनी रसोई की मरम्मत करवा रही थी, तभी उसका बेटा और बहू ने उसे मारना शुरू कर दिया। सीसीटीवी में कैद हुई घटना में, उसका बेटा अपनी मां के गले में पैर डालकर बैठा दिखाई दे रहा है और उसकी पत्नी उसे लगातार थप्पड़ मारती दिख रही है। बाद में किसी तरह पड़ोसियों ने उसे उनके चंगुल से छुड़ाया और अस्पताल ले गए। पीड़िता ने कथित रूप से आरोप लगाया कि दोनों ने जमीन और घर पर लाखों रुपये का कर्ज लिया है और दोनों इस कर्ज के पैसों से नशा करते हैं।
उसने यह भी बताया कि उसकी बहू अक्सर शराब के नशे में उसकी मारपीट करती है। उसने पुलिस से मांग की है कि उसके बेटे और बहू के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। इस संबंध में थाना नंबर 1 के इंचार्ज परमजीत कुमार ने कहा कि जैसे ही उन्हें एमएलआर मिलेगा, वे मामले की जांच करेंगे और दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।