फिरोजाबादः जिले में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है जिसमें एक व्यक्ति ने अपने पार्टनर को प्यार करने के चक्कर में सड़क सुरक्षा नियमों की धज्जियां उड़ा दी। इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में एक कपल चलती बाइक पर फिल्मी अंदाज में रोमांस करता नजर आ रहा है। वायरल वीडियो में लड़की बाइक की टंकी पर लेटी हुई है और लड़का बाइक चला रहा है।
खतरनाक Romance! हाईवे पर Couple के कारनामे ने किया सबको हैरान
news:https://t.co/QZ9xE5ACFN#HighwayRomanceGoneWrong #BikeStuntViral #DangerousCoupleAct #TrafficRulesViolated #ViralVideoAlert pic.twitter.com/FNXVauS4QB— Encounter India (@Encounter_India) June 28, 2025
घटना थाना लाइनपार क्षेत्र के अंतर्गत मीरा चौराहा के पास की बताई जा रही है। यह कपल फिरोजाबाद से आगरा की ओर जा रहा था। इसी दौरान किसी राहगीर ने उनका वीडियो रिकॉर्ड कर लिया और इंटरनेट पर पोस्ट कर दिया। वीडियो में साफ दिख रहा है कि दोनों ने ट्रैफिक नियमों की पूरी तरह से अनदेखी की और सड़क सुरक्षा को मजाक बना दिया।
वीडियो में युवती टंकी पर लेटी हुई है और युवक बिना हेलमेट के बाइक चला रहा है। आसपास के लोग जब उन्हें टोकते हैं, तो दोनों बेहिचक जवाब देते हैं – “तुम अपना काम देखो” ऐसे गैर-जिम्मेदाराना व्यवहार ने न केवल दूसरों की सुरक्षा को खतरे में डाला, बल्कि खुद की जान को भी जोखिम में डाल दिया।
वहीं वीडियो वायरल होने के बाद फिरोजाबाद पुलिस ने संज्ञान लिया और कपल की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। अधिकारियों का कहना है कि यह गंभीर लापरवाही है और यदि ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन सिद्ध हुआ, तो सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।