पंचकूला: जिले को नशा मुक्त बनाने के अभियान में पंचकूला पुलिस ने ठोस कदम उठाते हुए लगभग 48 मामलों में जब्त 10.288 किलोग्राम गांजा, 42.195 किलोग्राम चूरा पोस्त, 870 ग्राम अफीम, 1.171 किलोग्राम चरस, 178 ग्राम हेरोइन और 4240 नशीली गोलियां और कैप्सूल कुल की मत 1.53 करोड़ के ड्रग्स को नष्ट किया है।
इस संबंध मे जानकारी देते हुए डीसीपी सृष्टि गुप्ता ने बताया कि ड्रग को डिस्पोजल कमेटी की मौजूदगी में जिला बागवाला क्षेत्र स्थित हाईजीन फैक्ट्री की अत्याधुनिक भट्टी में जला कर नष्ट किया गया। यह अभियान नशे के खिलाफ निर्णायक संघर्ष का हिस्सा है। उन्होंने कहा कि नशा समाज को खोखला कर रहा है और इसे खत्म करने के लिए प्रशासन, समाज और हर नागरिक को मिलकर काम करना होगा।
पुलिस कमिश्नर शिवास कविराज ने इस पूरे अभियान को नशे के खिलाफ निर्णायक संघर्ष की दिशा में एक प्रभावशाली कदम बताया है। उन्होंने कहा कि पंचकूला पुलिस पूरी प्रतिबद्धता, पारदर्शिता और संवेदनशीलता के साथ आगे भी नशे के खिलाफ सख्त कार्रवाई करती रहेगी। पुलिस नशे के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति पर काम कर रही है।