फिरोजपुरः जिल में पुलिस के द्वारा नशे के खिलाफ चलाई जा रही मुहिम युद्ध नशों के विरुद्ध के तहत आरोपी को गिरफ्तार करके उसके कब्जे से हेरोइन बरामद की है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 4.5 किलो हेरोइन बरामद की है। मामले की जानकारी देते हुए एसएसपी एस. भूपिंदर सिंह ने बताया कि जिले में नशे की घटनाओं को रोकने और नशा तस्करों तथा समाज विरोधी तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। इसी के तहत एसपी (डी), डीएसपी रूरल और एसएचओ घलखुर्द की अगुवाई में टीमों का गठन कर कार्रवाई शुरू की गई थी।
पुलिस को इस मुहिम के दौरान बड़ी सफलता मिली है। पुलिस मुकदमा नंबर 69 के तहत आरोपी 25 वर्षीय निर्मल सिंह उर्फ सोनू पुत्र जागीर सिंह निवासी निहंगां वाले झुगे को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से 4 किलो 516 ग्राम हेरोइन बरामद की गई। पुलिस अधिकारी ने बताया कि उनकी टीम ने गांव रत्ता खेड़ा के समीप नाले पर नाकेबंदी की हुई थी। इस दौरान टीम को मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति आता दिखा, जिसे रुकने का इशारा किया गया। इस दौरान पुलिस को देखकर आरोपी ने भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उसे काबू कर लिया। जब उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास से 4 किलो 516 ग्राम हेरोइन बरामद हुई।
जांच के दौरान पता चला कि यह हेरोइन पाकिस्तान से ड्रोन के माध्यम से भारत में मंगवाई जाती थी और यह आरोपी आगे इसकी सप्लाई करता था। आरोपी के पीछे और आगे के लिंक भी खंगाले जा रहे हैं ताकि पता चल सके कि आखिरकार उसने यह हेरोइन किन नशा तस्करों से ली थी और इसे आगे कहाँ सप्लाई करने वाला था। जांच में सामने आया है कि के अनुसार आरोपी पर पहले भी दो केस दर्ज हैं, जिनमें आर्म्स एक्ट के तहत भी मामले दर्ज हैं। पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर आगे पूछताछ की जा रही है और उम्मीद जताई जा रही है कि और भी महत्वपूर्ण खुलासे और बरामदगी हो सकती है।