ऊना/सुशील पंडित: पुलिस थाना अम्व के अंतर्गत आते गांव दिलवां सहकारी समिति की सचिव व उप प्रधान पर करीब दो करोड़ एक लाख तीन सौ इकहत्तर रुपए गबन करने के आरोप लगने पर पुलिस थाना अम्व में मामला दर्ज हुआ है और पुलिस ने आगामी जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में बलबिन्द्र कुमार, प्रधान प्रवन्धक कमेटी सह0 सभा समिति दिलवां तह0 अम्ब जिला ऊना ने अपनी शिकायत में दर्ज करवाया कि दिलवां सहकारी सभा समिति में सहकारी सभा अधिनियम की धारा 69(1) के अंतर्गत हुई जांच में 2,91,00,371.65 का गवन पाया गया है । जिस गवन में निलंबित सचिव रिम्पी व तत्कालीन उप प्रधान अर्जुन सिंह उर्फ (जैंडू) की भूमिका है।
वहीं शिकायत के आधार पर पुलिस ने रिम्पी पत्नी सतीश कुमार गांव व डा0 ईसपुर उप तहसील ईसपुर व तह0 हरोली जिला ऊना व अर्जुन सिंह उर्फ (जैंडू) पुत्र प्रीतम सिंह गांव दिलवां डा0 दियाड़ा तह0 अम्ब जिला ऊना के खिलाफ धारा 318(4), 3(5) के तहत थाना अम्ब में मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।