गुरदासपुरः जिले के जीकेएस स्टैंड पर टैक्सी चालकों के 2 पक्षों में झड़प हो गई। जहां दोनों पक्षों में जमकर डांग बरसाई गई। इस घटना की वीडियो भी सामने आई है, जिसमें देखा जा सकता है कि दोनों पक्षों की ओर से डांग बरसाई जा रही है। इस घटना को लेकर लोगों में दहशत का माहौल पाया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार जसवंत सिंह काहलो निवासी पाहड़ा को उसके स्टैंड पर टैक्सी लगाने को लेकर विवाद हुआ था।
बताया जा रहा है कि हमले से पहले सोशल मीडिया पर एक ऑडियो वायरल हुआ था। जिसमें बेहरामपुर के बोवी नामक एक टैक्सी चालक ने कथित तौर पर पाहड़ा निवासी जसवंत सिंह काहलो से अपनी टैक्सी उसके स्टैंड पर रोकने के लिए कहा। यह ऑडियो सबसे पहले सोशल मीडिया ग्रुपों में बरहामपुर के बोवी ने जसवंत सिंह उर्फ बिल्लू को चुनौती देते हुए वायरल किया था। जिसके बाद आज दोनों पक्षों में हाथापाई हो गई।