हरदोईः जिले के सरकारी अस्पताल में मरीजों और उनके परिजनों को इन दिनों भीषण गर्मी का सामना करना पड़ रहा है। अस्पताल के आईसीयू वार्ड की एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। जिसमें देखा जा सकता है कि मेडिकल कॉलेज में बीती रात नवजात गहन चिकित्सा कक्ष (एनआईसीयू) की बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। इससे वहां भर्ती गंभीर नवजात मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
एनआईसीयू वार्ड में लगे चारों एयर कंडीशनर काम नहीं कर रहे थे। बिजली कटौती के दौरान जनरेटर भी चालू नहीं किया गया। बैकअप की कोई व्यवस्था नहीं की गई। वार्ड का तापमान बढ़ने से नवजातों की स्थिति बिगड़ने लगी। परिजनों के विरोध के बाद स्टाफ ने दो एसी की सर्विसिंग करवाई।
मरीजों के विरोध के बाद मौक़े पर पहुंचे सपा नेता रामज्ञान गुप्ता ने बताया मेडिकल कॉलेज में मूलभूत सुविधाएं और गंभीर वार्डों में मानक अनुरूप संसाधन उपलब्ध नहीं हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रशासन सिर्फ कागजी कार्रवाई कर रहा है। वास्तविक स्थिति इससे अलग है। किसी भी अधिकारी ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा नहीं लिया। इस घटना पर कोई आधिकारिक बयान भी जारी नहीं किया गया है।