गुरदासपुरः पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू आज गुरदासपुर पहुंचे। जहां उन्होंने नशे के लिए बदनाम इलाकों का दौरा किया। उन्होंने गुरदासपुर के बबरी बाईपास स्थित सरकारी नशा मुक्ति केंद्र का भी दौरा किया और इलाज कराने आए युवाओं से बातचीत की।
उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार नशा छोड़ने वाले युवाओं के साथ है और युवाओं को दलदल से निकालने के लिए सरकार हर संभव प्रयास कर रही है। उन्होंने युवाओं से अपील की कि विदेश में बैठे कुछ लोग पंजाब का माहौल खराब करना चाहते हैं और पंजाब के युवाओं को गलत रास्ते पर ले जाना चाहते हैं, इसलिए पंजाब के युवाओं को उनकी साजिशों को समझने की जरूरत है। वहीं उन्होंने लुधियाना में हुए चुनाव को लेकर भी अपनी प्रतिक्रिया देते कहा कि चुनाव में आम आदमी पार्टी की बड़ी जीत होगी।