उत्तर प्रदेशः सड़क हादसे में 5 लोगों की कार में जलकर मौत हो गई। तेज रफ्तार स्विफ्ट कार पुलिया तोड़ते सड़क किनारे लगभग 5 फीट नीचे गिर गई। गिरते ही कार में आग लग गई। कार में बैठे 6 में से 5 लोगों की जिंदा जल गए। हादसे में कार सवार सिर्फ एक महिला ही बच पाई। उसे नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतकों में पति-पत्नी और उनका बेटा शामिल हैं। साथ ही पत्नी के भाई और उसकी पत्नी की भी हादसे में मौत हो गई।
हादसा बुधवार सुबह साढ़े पांच बजे जहांगीराबाद थाना क्षेत्र के जानीपुर चंदौस तिराहे के पास हुआ। परिवार बदायूं के चमनपुरा (थाना सहसवान) का रहने वाला था। सुबह साढ़े तीन बजे स्विफ्ट कार से दिल्ली के लिए निकला था। पुलिस के अनुसार, हादसे में तनवीज (26), उसकी पत्नी निदा (23), तनवीज की बहन मोमिना (24), जीजा जुबैर (30) और मोमिना के 2 साल के बेटे जैनुल की मौत हो गई। वहीं तनवीज की एक बहन गुलनाज उर्फ भुर्रो गंभीर रूप से घायल है। गुलनाज को झंगीराबाद सीएचसी में भर्ती कराया गया है।